Most Runs In Asia Cup: एशिया कप में खलेगी कोहली-रोहित की कमी, ये हैं Top-5 रन स्कोरर

क्रिकेट एशिया कप 2025 का आयोजन यूएई में 9 सितंबर से खेला जाएगा, जो एशिया कप का 17वां संस्करण है.

1984 में एशिया कप की शुरुआत हुई थी और पहली बार 2016 में इसे टी20 फॉर्मेट में खेला गया. तीसरी बार है जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है.

इसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिनकी कमी इस बार खलेगी.

रोहित शर्मा और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, कौन...

विराट कोहली (429)

मोहम्मद रिजवान (281)

रोहित शर्मा (271)

बाबर हयात (235)

इब्राहिम जादरान (196)

Asia Cup 2025 All 8 Team Captain: भारत की सूर्या तो PAK की कमान संभालेंगे सलमान, यहां देखिए सभी 8 टीमों के कप्तानों की लिस्ट