शादी के 6 दिन पहले दामाद संग भागी सास, बिगड़ी बेटी की तबीयत...

अलीगढ़ में बेटी की शादी से पहले 38 साल की सास को लेकर 25 साल का दामाद भाग गया.

 छह महीने पहले महिला की बेटी का रिश्ता तय हुआ था, तभी सास ने दामाद को मोबाइल गिफ्ट किया था.

बेटी की शादी के लिए घर में रखे 5 लाख के जेवरात और 3.5 लाख कैश भी महिला घर से ले गई है.

 छह दिन बाद 16 अप्रैल को बेटी की शादी होनी थी.

मां की इस करतूत के बाद से बेटी  सदमे में है, और बीमार हो गई है.

दूसरी ओर राहुल भी अपने घर से कपड़े खरीदने की बात कहकर निकला, फिर वापस नहीं आया.

वहीं लड़के ने अपने पिता को फोन करके कहा कि मुझे ढूंढना मत, मैं वापस नहीं आऊंगा.

Trains Cancelled: फिर बढ़ी यात्रियों की परेशानी, छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 35 ट्रेनें कैंसिल