Movie Intervals: इन फिल्मों में एक नहीं बल्कि दो बार हुए इंटरवल…

बॉलीवुड में अब फिल्मों की टाइमिंग कम होती जा रही है लेकिन एक दौर था जिसमें लंबी फिल्में बनती थी.

फिल्म की कहानी को शानदार तरीके से दिखाया जाता था, ये फिल्में इतनी शानदार होती थीं कि लोग अपनी सीट नहीं छोड़ते थे.

राज कपूर ने सबसे लंबी फिल्में बनाई थीं, जिसमें आवारा और श्री 420 शामिल हैं.

राज कपूर ही इंडस्ट्री में लंबी फिल्में बनाने का कॉन्सेप्ट लेकर आए थे.

लंबी फिल्में बनाने के साथ वो ही एक ऐसे डायरेक्टर थे जिनकी फिल्मों में एक नहीं बल्कि 2 इंटरवल थे.

जी हां राज कपूर ने दो फिल्में बनाई थं जिसमें दो इंटरवल थे.

ये फिल्म 4 घंटे की थी.जिसकी वजह से इसमें दो इंटरवल रखे गए थे.

संगम-1964

ये फिल्म भी काफी लंबी थी जिसकी वजह से इसमें दो इंटरवल रखे गए थे.

मेरा नाम जोकर

आगर में नहीं यहां बनने वाला था ताजमहल