MP Budget Session 2024: Online Gaming पर 28% GST वसूल करेगी सरकार, विधानसभा में विधेयक पारित

MP विधानसभा का बजट सत्र का आज पांचवां दिन है. मंगलवार को अंतरिम बजट 2024-25 पर चर्चा हुई. जिसमें विपक्ष ने प्रदेश के कई अहम मुद्दे उठाए.

डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने अंतरिम बजट विधानसभा में पेश किया था. इसके अलावा ऑनलाइन गेमिंग पर अब 28% GST लगाने का विधेयक पारित हो गया है.

विधेयक पारित होने के बाद अब प्रदेश में ऑनलाइन गेमिंग का कारोबार करने वाले लोगों से सरकार 28% GST वसूल करेगी. जीएसटी की यह राशि पूरे गेम पर वसूल की जाएगी.

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार जुआ-सट्टा को वैधता देने जा रही है. अन्य विधायकों ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग को लीगलाइज करने से लोग और अधिक ऑनलाइन गेम खेलेंगे.

वित्तमंत्री ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग की लत न लगे, इसके लिए ही जीएसटी लगाने का फैसला किया है. जिस पर कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट किया.

कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने आरोप लगाए कि MP में टोल टैक्स की तय ठेके से ज्यादा हो रही है. जबाब में मंत्री राकेश सिंह ने बताया की मेंटिनेंस के चलते टोल को जारी रखा गया है.

कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने सड़क की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठाया. इस पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने सदन को बताया कि जल्द ही मोबाइल एप की मदद से गड्ढे भरे जाएंगे.