MP Budget Session: आज से शुरू होगा बजट सत्र, हरदा ब्लास्ट को लेकर सत्ता पक्ष को घेरेगी कांग्रेस!
मध्य प्रदेश विधानसभा में आज से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है, ये सत्र 19 फरवरी तक चलेगा.
इस सत्र में मोहन सरकार अनुपूरक बजट और लेखानुदान प्रस्तुत करेगी. इस सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी, सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगू भाई पटेल के अभिभाषण से होगी.
वहीं इस सत्र के दौरान हंगामे के भी आसार है, ऐसा इसलिए क्योंकि विपक्ष हरदा मामले को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है.
बजट सत्र 13 दिन तक चलेगा. इसमें 1 हजार 163 तारांकित प्रश्न शामिल किए गए हैं. इस सत्र के लिए 2 हजार 303 सवाल भेजे गए हैं.
इन सवालों का जवाब विधानसभा में देने के लिए सीएम मोहन यादव ने सात मंत्रियों जिम्मेदारी सौंपी है. इन मंत्रियों में 4 राज्यमंत्री और 3 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी शामिल हैं.