MP के CM छात्र जीवन में चलाते थे होटल: मुख्यमंत्री ने खुद किया खुलासा, जानें मोहन यादव का सीएम बनने तक का सफर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है. उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसाय को भी काफी महत्व दिया है.

छात्र राजनीति के दौरान ही उन्होंने रेस्टोरेंट खोलकर अपने पैर मजबूत कर लिए थे. इसके बाद जब वे छात्र संघ के अध्यक्ष बने तो उन्होंने खाना खाने के लिए होटल भी खोली.

मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद चर्चा में बताते हैं कि साल 1982 में उनकी तंबाकू बाजार इलाके में चाय और पोहे की होटल हुआ करती थी.

मोहन यादव ने साल 1984 में छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर चुनाव जीतकर छात्र राजनीति में अपना परचम लहरा दिया था.

मोहन यादव का जीवन परिचय

मुख्यमंत्री मोहन यादव का जन्म 25 मार्च सन 1965 को उज्जैन में हुआ था. उनके पिता का नाम पूनमचंद यादव हैं. उनकी शादी सीमा यादव से हुई हैं.

मुख्यमंत्री यादव के दो बेटे और एक बेटी हैं. मोहन यादव के पास बीएससी, एलएलबी, एमए, एमबीए और पीएचडी सहित कई शैक्षणिक डिग्रियां भी हैं.

वह 2013 में उज्जैन दक्षिण सीट से पहली बार विधायक बने थे. उज्जैन दक्षिण से विधायक रहे मोहन यादव को मध्य प्रदेश का 19वें मुख्यमंत्री के रूप में सेवारत हुए है.