MP Election Special:
एमपी की एक ऐसी विधानसभा सीट जहां एक बार से ज्यादा नहीं मिला किसी दूसरे को मौका
हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा सीट की, जहां का ट्रेंड रहा है एक बार भाजपा तो दूसरी बार कांग्रेस का.
साल 2008 के परिसीमन के बाद उदयपुरा विधानसभा सीट अस्तित्व में आई. उदयपुरा विधानसभा के कुछ क्षेत्रों को मिलाकर इस सीट को बनाया गया.
इस सीट पर कांग्रेस के देवेंद्र पटेल गडरवास 2018 में विधायक चुने गए.
20 साल यानी 2003 से इस सीट पर
एक बार कांग्रेस तो एक बार बीजेपी चुनाव जीतती आई है.
इस बार भाजपा ने यहां नए चेहरे नरेंद्र शिवाजी पटेल पर दांव खेला है.
तो वहीं कांग्रेस ने अपने वर्तमान विधायक को टिकट दिया है.
कैसा रहा राजनीतिक इतिहास
2003-राम पाल सिंह BJP
2008-भगवान सिंह राजपूत INC
2013-रामकिशन पटेल BJP
2018-देवेंद्र पटेल गदरवास INC
MP Elections: विधानसभा चुनाव में सियासी पारा हुआ हाई, बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गजों का जमावड़ा, जानिए किसने क्या कहा