MP Election Special: 25 साल की उम्र में इस लड़के ने इंग्लैंड में गाड़ा झंडा, अब एमपी चुनाव में पिता के लिए मांग रहा वोट...
मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल चल रहा है. विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे प्रत्याशी जनसंपर्क में जुटे हुए हैं.
इसी बीच चंबल की गलियों में एक ऐसा युवा चुनावी बिसात बिछा रहा है, जो अपने राजनीतिक कौशल का लोहा इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी में भी मनवा चुका है.
इस युवा का नाम चौधरी भरत सिंह चतुर्वेदी है. जो कि इन दोनों अपने पिता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी के लिए भिंड की गलियों में लोगों के बीच पहुंच रहे.
भरत सिंह चतुर्वेदी वह पहले युवा है जिन्होंने चंबल की धरती से इंग्लैंड पहुंचकर वहां की एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में अंग्रेजों को परास्त किया.
दरअसल, भरत सिंह चतुर्वेदी अपनी शिक्षा के लिए इंग्लैंड की स्कॉटलैंड में स्थित एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में पहुंचे थे.
यहां जब छात्र संघ के चुनाव हुए तो भरत सिंह चतुर्वेदी ने इस चुनाव में शामिल होकर अन्य प्रत्याशियों को परास्त किया और एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में छात्र संघ प्रेसिडेंट चुने गए.
साल 2017 में भरत सिंह चतुर्वेदी प्रेसिडेंट चुने गए थे. दूसरी साल वे स्टूडेंट ट्रस्टी बने. इस तरह उन्होंने न केवल भारत देश बल्कि चंबल की माटी का गौरव बढ़ाया.
भरत सिंह चतुर्वेदी अब भिंड की गलियों में अपने पिता के लिए जनसंपर्क करते हुए नजर आते हैं. भरत सिंह चतुर्वेदी के पिता राकेश सिंह चतुर्वेदी भिंड विधानसभा से चुनाव मैदान में है.
कांग्रेस ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है. पिता को चुनाव मैदान में देखकर बेटे भरत सिंह चतुर्वेदी ने चुनाव अभियान की कमान संभाल ली है.
हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बेटे का पिता के लिए ये प्रचार अभियान कितना रंग लाता है, ये तो चुनावी नतीजे ही बताएंगे.