लाशें, चीथड़े और आग ही आग… परमाणु बम जैसे धमाके, मौत की फैक्ट्री में थम गईं सांसें
दरअसल एमपी के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. हादसे में 11 लोगों की मौत की खबर है. वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हैं.
फैक्ट्री के आसपास सड़क पर भी कुछ शव पड़े हुए दिख रहे हैं. प्रशासन ने 25 से ज्यादा घायलों को हरदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
पटाखों की यह फैक्ट्री मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव में है. जहां विस्फोट के बाद भगदड़ मच गई है और इस दौरान अफरातफरी मच गई.
पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद पूरा शहर दहल गया. हादसे में कई लोगों के चीथड़े उड़ गए. प्रशासन के साथ आम जनता भी मदद में जुट गई. जिसकी कई भयावह तस्वीरें सामने आईं हैं.
फैक्ट्री में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए. इस दौरान फैक्ट्री के बगल से आने-जाने वाले रास्ते पर राहगीर अपनी गाड़ियों को छोड़कर भाग निकले..
हादसे को लेकर सीएम मोहन ने जांच के आदेश दिए हैं. जांच टीम का गठन किया है. साथ ही 4-4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया. पीड़ितों के बेहतर इलाज के निर्देश दिया है.
विस्फोट इतना जबदस्त था की कई मिलो तो लोगों नें भूकंप के झटके जैसा महसूस किया. राहत एवं बचाव कार्य के लिए सरकार ने सेना से सहायत मांगी है. घायलों को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया जाएगा.