ज़ुल्म की सच्ची दास्तां....जानकर कांप जाएंगी आपकी रूह

ये कहानी भोपाल के अरेरा कॉलोनी की है. जहां सीएस सक्सेना, अपनी पत्नी कनक सक्सेना और मानसिक रूप से कमजोर बेटे विक्की के साथ रहते हैं.

बड़ी बेटी निधि की शादी 2002 में लखनऊ में रहने वाले आर्मी ऑफिसर से कर दी थी. 2016 में निधि अचानक अपने दोनों बेटों को लेकर भोपाल आ गई और माता-पिता के रहने लगी.

पिता ने सोचा कि बेटी और दामाद में कुछ समय में सुलह हो जाएगी और सब कुछ ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिर, कलयुगी बेटी ने अपने ही बूढ़े मां-बाप और भाई को बंधक बना लिया और उनकी बेरहमी से पिटाई करने लगी थी.

जब पुलिस यहां पहुंची तो दम्पति के शरीर पर चोट के निशान भी थे. जांच में यह भी पता चला कि पिता के करोड़ों की प्रॉपर्टी और घर को वो हड़पना चाहती थी. माता-पिता के पेंशन समेत तमाम प्रॉपर्टी पर बेटी की नजर थी.

पुलिस ने बुजुर्ग दंपती को जब तक अस्पताल पहुंचाया, निधि अपने दोनों बेटों के साथ पिता की गाड़ी लेकर फरार हो चुकी थी. 21 जून 2023 को पुलिस ने निधि, उसके बेटे और उसके लखनऊ वाले दोस्त अल्ताफ के खिलाफ FIR दर्ज किया था.

निधि का तलाक हो चुका था, वह 7 सालों से अपने माता-पिता के साथ रहती थी और करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए ये यातनाएं दे रही थी. पिता के मुताबिक निधि ने 1 करोड रुपए ले लिए थे.

पुलिस अफसरों ने बताया कि आरोपी निधि सक्सेना को 29 जनवरी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था. 1 दिन की रिमांड के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. साथी आरोपी अल्ताफ अभी भी फरार है. मामला जून 2023 का है.