आगरा की तरह मध्य प्रदेश में भी है ताजमहल !  सिर्फ 3 लाख रुपए में हो गया था तैयार

आगरा के ताजमहल को दुनिया भर के लोग जानते हैं शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था जिसकी वजह से इसे प्रेम का प्रतीक माना जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ आगरा में ही ताजमहल नहीं है बल्कि मध्य प्रदेश के पास भी उसका खुद का एक ताजमहल है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ताजमहल है जिसका दीदार करने दूर-दूर से लोग आते हैं.

भोपाल के ताजमहल को शाहजहां बेगम के रहने के लिए स्पेशल बनाया गया था.

जब इस महल को बनाया गया था तब इसमें सैकड़ों कमरे दिए गए थे. वहीं 8 बड़े हॉल इस महल में बनाए गए जहां बैठक हुआ करती थी.

भोपाल के इस खूबसूरत ताजमहल का निर्माण 1871 में शुरू किया गया था. जिसके बाद 13 साल में इसे बनाकर तैयार किया गया.

यह ताजमहल 1884 में बनकर तैयार हुआ. महल में जो भी नक्काशी की गई है वह पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है. जब इस महल को बनाया गया था तब उसमें 3 लाख की लागत लगी थी.

अयोध्या में बनने वाली ‘मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद’ में लगेगी ‘आब-ए-जमजम’ से शुद्ध मक्का की खास काली मिट्टी से बनी ईंट…