IPL से रिटायरमेंट पर बोले एमएस धोनी, कहा- मैं रांची वापस जाऊंगा. बाइक राइड का आनंद लूंगा.

25 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रनों से हराया. 

23 गेंदों में 57 रन बनाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए.

वहीं धोनी ने मैच के बाद कहा, "मेरे पास फैसला लेने के लिए 4-5 महीने हैं, इसमें कोई जल्दी नहीं है. 

मुझे अपने शरीर को फिट रखने की जरूरत है. अगर क्रिकेटर अपने प्रदर्शन के आधार पर संन्यास लेने लगें तो कुछ 22 साल की उम्र में ही संन्यास ले लेंगे.

मैं रांची वापस जाऊंगा. बाइक राइड का आनंद लूंगा. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं संन्यास ले रहा हूं, यह भी नहीं कह रहा हूं कि मैं वापस आ रहा हूं. 

मेरे पास काफी समय है. इसके बारे में सोचूंगा और फिर फैसला करूंगा.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में CSK का झंडा बैन! जानिए क्या है पूरा मामला…