Muharram 2024:
मुहर्रम क्यों मनाते हैं, जानें कर्बला की जंग में इस दिन क्या हुआ था
मुहर्रम भारत में 7 जुलाई से प्रारम्भ हो चुका है.
इस दिन पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत हुई थी, जिसके कारण मुस्लिम समुदाय के लोग शोक मनाते हैं.
आइए, जानते हैं मुहर्रम से जुड़ी कर्बला की जंग के बारे में
मुहर्रम का महीना इस्लाम धर्म के लोगों के लिए बहुत खास होता है. यह महीना त्याग और बलिदान की याद दिलाता है.
मुहर्रम, बकरीद के 20 दिन बाद मनाया जाता है मुहर्रम के दिन खुदा के नेक बंदे हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी,
इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोग इस महीने हुसैन को याद करते हुए मातम मनाते हैं
इस्लामिक मान्यता के अनुसार कर्बला की जंग 1400 साल पहले हुई थी.
जिसमें पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत हुई थी, इस्लाम की शुरुआत मदीना से मानी जाती है