Mukesh Ambani: बेहद भावुक इंसान हैं मुकेश अंबानी, ऐसा समय जब खूब रोए थे!
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी का आज जन्मदिन है. आज यानी 19 अप्रैल को अंबानी 67 साल के हो गए. उनका जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था.
अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं. 112 करोड़ डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में 11वें पायदन पर मौजूद मुकेश अंबानी बेहद भावुक इंसान हैं.
बीते 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में उनके बेटे अनंत अंबानी के प्रीवेडिंग इवेंट में उनके इस रूप को सभी ने देखा.
दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट में जब Anant ने स्पीच दी तो मुकेश अंबानी आंसुओं को रोक नहीं पाए.
अनंत अंबानी ने प्री-वेडिंग में अपने स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का अपनी स्पीच में खुलकर जिक्र किया था.
अंनत ने कहा था, मेरी पूरी लाइफ पूरी तरह गुलाब के विस्तर जैसी नहीं रही. मैंने बचपन से ही कई गंभीर हेल्थ इश्यूज का सामना किया.
अंनत ने कहा, जब मैं दिक्कतों से जूझ रहा था तो मेरे माता-पिता ने मुझे कभी एहसास नहीं होने दिया कि मैं गंभीर बीमारियों से संघर्ष कर रहा हूं.
अनंत अंबानी ने कहा कि मेरे पिता मुकेश अंबानी और मां नीता अंबानी ही मेरे लिए सबकुछ हैं. ये स्पीच सुनते मुकेश अंबानी इमोशन हो गए.
अपने बेटे की स्पीच सुनते उनकी आंखों से लगातार आंसू निकल रहे थे, बावजूद वे लगातार अपने बेटे लिए तालियां बजा रहे थे.