Mukesh Ambani Birthday: 67 साल के हुए मुकेश अंबानी, जानें कैसे हुई बिजनेस में एंट्री
आज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी का जन्मदिन है. 19 अप्रैल 1957 को जन्मे मुकेश अंबानी शुक्रवार को 67 साल के हो गए.
मुकेश अंबानी का जन्म भारत के बाहर यमन में हुआ. लेकिन देश में उन्होंने अपनी काबिलियत और मेहनत की दम पर ऐसा कारोबारी साम्राज्य स्थापित किया. जिसका दुनिया में डंका है.
आज मुकेश अंबानी भारत ही नहीं एशिया के सबसे अमीर इंसान हैं और दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में 11वें पायदान पर काबिज हैं.
Reliacne का कारोबार आज रिटेल से लेकर फाइनेंस समेत तमाम सेक्टर्स में फैला है और मार्केट कैप के मामले में बड़ी-बड़ी फर्में पीछे हैं.
पढ़ाई छोड़कर अपने पिता के बिजनेस में एंट्री की थी. और उनके निधन के बाद उन्होंने रिलायंस की कमान अपने हाथ में लेकर इसे बुलंदियों पर पहुंचाया.
आज Reliance Market Cap 19.79 लाख करोड़ रुपये है और ये 20 लाख करोड़ का भी आंकड़ा पार कर चुकी है.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, 112 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में 11वें पायदान पर काबिज हैं.