Mukesh Ambani के डूबे 43000 करोड़ रूपए, ये है बड़ी वजह
शुक्रवार को देश के दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को तगड़ा नुकसान हुआ. कल रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेर तीन फ़ीसदी से ज्यादा गिर गए.
लेकिन बाजार बंद होने तक कंपनी के शेयर 2.12% गिरकर 2871 रुपए प्रति शेयर थे. रिलायंस के शेयरों में मुनाफावसूली के कारण बड़ी गिरावट हुई थी.
शेयरों में गिरावट के कारण कंपनी के मार्केट कैप में भी बड़ा नुकसान हुआ है. लगातार दूसरे सप्ताह के दौरान रिलायंस का मार्केट कैप घटा है.
गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1983768.19 करोड़ रुपए था, जो शुक्रवार को घटकर 1940738.40 करोड़ रूपए हो गया.
इसका मतलब है कि एक दिन में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 43000 करोड रुपए से ज्यादा की गिरावट आई है.
एक्सपर्ट का मानना है कि सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में इजाफा देखने को मिल सकता है.
गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर एक महीने में 1.87% गिरे हैं, जबकि 6 महीने में 22.74% का इजाफा हुआ है.
पिछले 1 साल में मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयर 17.28 प्रतिशत चढ़कर 2871 रुपए तक पहुंचा है.