मुकेश अंबानी ने सिग्नल पर नीता अंबानी को किया था प्रपोज, फिर कुछ यू हुई प्यार की शुरुआत
एक बार नीता और मुकेश कार से मुंबई के पेडर रोड से निकले
शाम के करीब 7:30 बज रहे थे और ट्रैफिक ज्यादा था
मुकेश की कार एक सिग्नल पर रुकी और तभी मुकेश ने फिल्मी अंदाज में नीता से पूछा, क्या तुम मुझसे शादी करोगी?
नीता ने शरमा के चेहरा नीचे कर लिया और मुकेश से गाड़ी चलाने को कहा
मुकेश ने कहा, जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, तब तक मैं गाड़ी नहीं चलाऊंगा
तब नीता ने जवाब दिया था, "यस.. आई विल.. आई विल