तेजी से कदम बढ़ाते हुए रिलायंस ने AI की दुनिया में अपना दबदबा कायम करने के लिए एक बिग डील की है.
इसके तहत जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) ने क्लाउड आधारित AI कंप्यूट का बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए वैश्विक चिप डिजाइन फर्म एनवीडिया (NVIDIA) के साथ करार किया गया है
रिलायंस की ये डील अमेरिकी चिप निर्माता NVIDIA के साथ ,भारत की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेमीकंडक्टर चिप महत्वाकांक्षाओं को बढ़ावा देने के लिए की गई है
इस साझेदारी से रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिजिटल सेवा कारोबार को और बढ़ावा मिलेगा, जो जियो प्लेटफॉर्म्स के अंतर्गत आता है.
AI Cloud का यह नया बुनियादी ढांचा देश भर के शोधकर्ताओं, डेवलपर, स्टार्टअप, वैज्ञानिकों, एआई विशेषज्ञों को त्वरित कंप्यूटिंग और हाई-स्पीड, सुरक्षित क्लाउड नेटवर्किंग तक पहुंच में सक्षम बनाएगा.
NVIDIA के फाउंडर -CEO Jensen Huang ने कहा कि रिलायंस के साथ साझेदारी करके हमें खुशी हो रही
दुनिया में इन 3 शख्स को विदेश यात्रा के लिए वीजा-पासपोर्ट की जरूरत नहीं….