जानिए फाटक के नाम से क्यों मशहूर है मुख्तार अंसारी का घर
उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. डॉक्टरों के मुताबिक, मुख्तार की मौत आर्डियक अरेस्ट से हुई है.
बांदा जेल में बंद रहे मुख्तार को बीती रात (28 मार्च) तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत की सूचना मिलती ही गाज़ीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित फाटक पर लोगों की भीड़ जुटने ने लगी.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि गाजीपुर में फाटक नाम से मुख्तार अंसारी का घर क्यों मशहूर है?
दरअसल, मुख्तार का पूरा खानदान एक बड़े कैंपस में रहता है जो चारों तरफ से बाउंड्री से गिरा है.
अंदर जाने का एक ही रास्ता है उसे पर बड़ा सा गेट लगा है इसी फाटक के अंदर मुख्तार के दादा पंचायत लगाते थे. पूरे मुहम्मदाबाद ही नहीं आसपास लोगों का कोई मामला होता था तो यही फाटक पर निबटता था.
लोग मामला निपटने के लिए कहते थे चलो फाटक... इसलिए मुख्तार अंसारी के घर का नाम फाटक पड़ गया.