Mukka Proteins IPO: पैसे लगाने की मची होड़, 7 मार्च को होगी लिस्टिंग

फिश प्रोटीन प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी मुक्का प्रोटीन के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.

बता दें कि कंपनी IPO के जरिए 224 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 26-28 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया गया है.

कंपनी के उत्पाद भारत के बाहर 10 देशों में होता है. इन देशों में बहरीन, चीली, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपिंस, चान, सऊदी अरब, साउथ कोरिया, ओमान, ताइवान और वियतनाम शामिल हैं.

29 फरवरी से 4 मार्च तक खुला रहेगा प्राइस बैंड: 26-28 रुपए प्रति शेयर इश्यू साइज: 224 करोड़ रुपए लॉट साइज: 535 शेयर लिस्टिंग: 7 मार्च, 2024

Mukka Proteins IPO Details