मां-बाप की हत्या, दो बार मौत को दे चुकी हैं मात, जानिये कौन हैं शेख हसीना
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
शेख हसीना की जिंदगी में कई बार उतार-चढ़ाव आए हैं
मां-बाप और तीन भाईयों के कत्ल के बाद निर्वासन में जीवन बिताया.
28 सितंबर 1947 को जन्मीं शेख हसीना, बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की सबसे बड़ी बेटी हैं
उनका शुरुआती जीवन पूर्वी बंगाल के तुंगीपाड़ा में बीता. यहीं स्कूली पढ़ाई-लिखाई हुई.
साल 1966 में जब वह ईडन महिला कॉलेज में पढ़ रही थीं, तब उनकी राजनीति में दिलचस्पी जगी.
शेख हसीना की जिंदगी में साल 1975 भूचाल की तरह आया.
बांग्लादेश की सेना ने बगावत कर दी और उनके परिवार वालों के खिलाफ विद्रोह छेड़ दिया.
हथियारबंद लड़ाकों ने शेख हसीना की मां, उनके पिता शेख मुजीबुर रहमान और तीन भाइयों को मौत के घाट उतार दिया.
शेख हसीना दो बार मौत को मात दे चुकी हैं. पहली बार साल 1975 में और दूसरी बार 2004 में.