मुस्लिम महिलाओं की अनोखी रामभक्ति, रामनवमी पर प्रभु राम की उतारी आरती 

यूपी में रामनवमी के अवसर पर मुस्लिम महिलाओं की अनोखी रामभक्ति देखने को मिली है.

करीब 19 साल से भगवान राम की पूजा-आरती करती आ रहीं काशी की मुस्लिम महिलाओं ने एक बार फिर रामनवमी पर भगवान राम की पूजा-अर्चना की.

महिलाओं ने प्रभु राम की आरती उतारी और भजन गा कर राम जन्मोत्सव मनाया. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.

इस दौरान मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि श्रीराम शक्ति, भक्ति और प्रेम का नाम हैं. हम सभी उनमें ही समाहित हैं.

महिलाओं ने यह भी कहा कि भारत में रहने वालों का भगवान श्रीराम के बिना कोई अस्तित्व नहीं है.

रामनवमी के पावन अवसर पर पूरे समाज को हम सभी यह बताना चाहते हैं कि हम हमेशा से एक थे, एक हैं और एक ही रहेंगे.

प्रभु श्रीराम का जब नाम आता है तो दिमाग में यही आता है कि श्रीराम शक्ति, भक्ति और प्रेम का नाम हैं. और हम इस भक्ति और प्रेम को बनाए रखेंगे.