Nag Panchami 2025:
नाग पंचमी आज, जानिये क्यों नहीं करते लोहे की चीजों का इस्तेमाल...
नाग पंचमी हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार है, जोकि आज मंगलवार 29 जुलाई को मनाया जा रहा है.
इस दिन भगवान शिव और नाग देवता की पूजा का महत्व है.
नाग पंचमी का दिन वैसे तो पूजा-पाठ, व्रत-उपवास और उपाय आदि के लिए समर्पित होता है.
लेकिन इस दिन से कुछ विशेष परंपराएं और मान्यताएं भी जुड़ी हैं, जिसका पालन सदियों से किया जा रहा है.
नाग पंचमी के दिन लोहा या लोहे से बनी चीजें जैसे चाकू, कैंची, हथौड़ा, बर्तन आदि चीजों इस्तेमाल करना अशुभ होता है.
क्यों नहीं करते लोहे की चीजों का इस्तेमाल
लोहे का संबंध राहु ग्रह से होता है. राहु का दुष्प्रभाव बढ़ने से जीवन में समस्याएं भी बढ़ती हैं.
राहु ऐसा ग्रह है जिसे सांप का प्रतीक माना जाता है और नाग पंचमी का दिन नाग देवताओं का.
इसलिए इस दिन लोग राहु ग्रह से जुड़ी चीजों का प्रयोग नहीं करते.