Nail Art Tips:  घर पर रखें इन चीजों से खुद करें अपने नाखूनों पर कलाकारी...

अब आप अपने घर में रखे इन सामानों से अपने नाखूनों में कलाकारी कर सकते है.

नेल पेंट लगाकर नेल पेंट से कलर कॉम्बीनेशन वाली दूसरी नेल पेंट को ब्लेंडर की टिप पर लगाकर नाखूनों पर टैप करते हुए छोटे गोले बनाएं. अलग-अलग रंग की नेल पेंट से कलरफुल नेल आर्ट भी बना सकती हैं.

मेकअप ब्लेंडर 

नेल पेंट लगाकर ईयरबड्स पर किसी दूसरे रंग की नेल पेंट लगाकर नाखूनों पर टेढ़ी-मेढ़ी लाइन बना लें. इससे आपके नाखून काफी सुंदर लगने लगेंगे.

ईयरबड्स 

नेल पेंट लगाएं और स्माइली बनाने के लिए टूथपिक के पिछले हिस्से को दूसरे रंग की नेल पॉलिश में डुबोकर नाखूनों पर दो डॉट बनाएं और टूथपिक के अगले हिस्से से डॉट के नीचे स्माइली बना लें.

टूथपिक 

नेल पेंट लगाकर जिग- जैग वाली हेयर पिन पर दूसरे कलर की नेल पेंट लगाकर किसी भी पैटर्न में नाखूनों पर लगाएं. इससे आपकी नेल आर्ट काफी प्रोफेशनल लगने लगेगी.

हेयर पिन

नेल आर्ट बनाने के लिए 5 नाखूनों पर ब्लैक या किसी अन्य कलर की नेल पेंट लगाएं. अब सफेद या किसी कॉम्बीनेशन कलर वाली नेलपेंट को रिफिल के कोने पर लगाकर नाखूनों पर अपनी मनपसंद डिजाइन बना लें. डिजाइन आसानी से बन जाएंगे.

पेन की रिफिल 

Valentine Day मनाने पर इन देशों में है पाबंदी, जानिए वजह ?