कांग्रेस ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नकुलनाथ को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

नकुलनाथ मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और वर्तमान में छिंदवाड़ा के सांसद भी हैं।

49 वर्षीय नकुलनाथ लंबे समय से छिंदवाड़ा की राजनीति में सक्रिय है और कमलनाथ की विरासत को संभाले हुए हैं।

नकुलनाथ की गिनती देश के सबसे अमीर सांसदों में होती है। उनके नाम 600 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।

नकुलनाथ देहरादून के दून स्कूल से पढ़ाई की है। उसके बाद उन्होंने बोस्टन विश्वविद्यालय से एमबीए किया।

नकुलनाथ 2019 के भारतीय आम चुनाव में कांग्रेस से छिंदवाड़ा से जीत दर्ज की थी और लोकसभा पहुंचे थे।

कुछ दिनों पहले ऐसी अटकलें थी नकुलनाथ बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। लेकिन सभी अटकलों को विराम लग गया है।