Nalanda University History:
विदेशी छात्रों के लिए 137 स्कॉलरशिप,
बेहद
खास है यूनिवर्सिटी का नया कैंपस
नालंदा यूनिवर्सिटी का नया कैंपस नालंदा के प्राचीन खंडहर स्थल के करीब है
इस यूनिवर्सिटी के छात्र 2014 से ही अस्थायी कैंपस में पढ़ाई कर रहे थे.
इस यूनिवर्सिटी की स्थापना नालंदा विश्वविद्यालय अधिनियम, 2010 के तहत की गई थी.
बिहार और देशभर के छात्रों को इस यूनिवर्सिटी में कई तरह के कोर्सेज की पढ़ाई का मौका मिलेगा.
नालंदा यूनिवर्सिटी की स्थापना पांचवीं शताब्दी में हुई थी. उस समय दुनियाभर से क्षेत्र पढ़ाई के लिए यहां पहुंचते थे.
12वीं शताब्दी में आक्रमणकारियों ने यूनिवर्सिटी को नष्ट कर दिया.
नालंदा विश्वविद्यालय की तरफ से इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए 137 स्कॉलरशिप रखी गई हैं
नालंदा यूनिवर्सिटी में दो अकेडमिक ब्लॉक हैं, जिनमें 40 क्लासरूम हैं. यहां पर कुल 1900 बच्चों के बैठने की व्यवस्था है.
यूनिवर्सिटी में दो ऑडिटोरयम भी हैं जिसमें 300 सीटे हैं. इसके अलावा इंटरनेशनल सेंटर और एम्फीथिएटर भी बनाया गया है
जिस फोन से Meloni ने PM Modi के साथ ली थी सेल्फी, उस पर मिल रहा तगड़ा Discount…
Learn more