Nandish Sandhu fiance: कौन हैं नंदिश संधू की होने वाली दुल्हनिया, Tv में कर चुकी हैं काम

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई के एक्स हसबैंड नंदिश संधू दूसरी शादी करने जा रहे हैं.

उन्होंने कविता बनर्जी से सगाई की है. चलिए जानते हैं ये हसीना आखिर कौन हैं..

नंदीश संधू आज टीवी ही नहीं बॉलीवुड का भी फेमस चेहरा बन चुके हैं. एक्टर 44 की उम्र में दूसरी शादी करने जा रहे हैं.

नंदीश संधू की मंगेतर कविता बनर्जी एक फेमस एक्ट्रेस हैं. जो टीवी के साथ कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

कविता बनर्जी कोलकाता की रहने वाली हैं. उन्होंने अपना एक्टिंग करियर टीवी शो ‘तेरी मेरी इक जिंदड़ी’ से शुरू किया था.

सीरियल के अलावा कविता ‘हिकअप्स एंड हुकअप्स’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ‘दिव्य प्रेम - प्यार और रहस्य की कहानी’ जैसी वेब सीरीज और फिल्म में भी काम कर चुकी हैं.

कविता बनर्जी अपनी एक्टिंग के साथ खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को हजारों लोग फॉलो करते हैं.

Rasha Thadani: फैशन और खूबसूरती में मां रवीना टंडन को कड़ी टक्कर देती हैं राशा थडानी