Narak Chaturdashi:
नरक चतुर्दशी के दिन पूजे जाते हैं मौत के देवता यमराज
हर पर्व और व्रत का अपना विशेष धार्मिक महत्व होता है.
इन्हीं में एक पर्व है नरक चतुर्दशी, जिसे छोटी दिवाली या रूप चौदस के रूप में मनाया जाता है.
यह पर्व दीपावली से एक दिन पहले, कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है.
शास्त्रों के अनुसार नरक चतुर्दशी के दिन मृत्य के देवता यमराज और हनुमान जी की पूजा की जाती है.
मान्यता है कि नरक चतुर्दशी के दिन यमराज की पूजा और स्मरण करने से मृत्यु का भय कम होता है
इससे न केवल नकारात्मक शक्तियों से बचाव होता है, बल्कि जीवन में दीर्घायु, मानसिक शांति और समृद्धि भी आती है.
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में अजय देवगन की बेटी निसा का खास लुक, पहनी स्ट्रैपलेस ब्लाउज
Learn more