अब चांद पर होगा स्थाई घर..!
नेशनल एयरोनॉटिक्स और स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) अब चंद्रमा पर स्थाई घर बनाने की तैयारी में है.
इसके लिए चंद्रमा की कक्षा में गेटवे नामक एक मिनी स्टेशन स्थापित किया जाएगा. जहां से अंतरिक्ष यात्री चांद पर जा सकेंगे.
अब नासा की योजना चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव में अंतरिक्ष यात्रीयों के लिए स्थाई घर बनाने की है.
बता दें कि नासा चांद पर अपने पांव जमाने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ गई है.
जिसके तहत 22 फरवरी को नासा ने अमेरिकी प्राइवेट कंपनी के साथ मिलकर स्पेसक्राफ्ट ओडिसियस को चांद पर उतारा है.
ऐसा पहली बार है जब किसी प्राइवेट कंपनी का स्पेसक्राफ्ट चांद पर पहुंचा है.
अमृत भारत योजना: छत्तीसगढ़ के इन 21 रेलवे स्टेशनों को किया जाएगा Redevelop…
Learn more