हर साल 23 नवंबर को देश-दुनिया में 'नेशनल काजू डे' मनाया जाता है. ‘
इस दिन को एक खास दिन में मनाने का रिवाज अमेरिका से शुरू हुआ है.
काजू का इस्तेमाल खाने से लेकर खाना बनाने तक में इस्तेमाल किया जाता है.
पहली बार इस दिन को 23 नवंबर 2015 में मनाया गया. जिसके बाद हर साल इसे मनाया जाता है.
'काजू' का नाम पुर्तगाली ट्यूपियन शब्द 'अकाजू' से लिया गया है. जिसका अर्थ है अखरोट से खुद पैदा हुआ मेवा.
नेटाल, रियो ग्रांडे डो नॉर्ट, ब्राज़ील, दुनिया के सबसे बड़े काजू के पेड़ का घर है.
यह काजू का पेड़ 81,000 वर्ग फुट से अधिक में फैला हुआ है. जो भारत में पाए जाने वाले काजू के पेड़ से 70 गुना बड़ा है.
काजू जब कच्चा होता है तो उसके बाहर कवर में एनाकार्डिक एसिड होता है जो त्वचा में होने वाले जलन को ठीक करने में काफी ज्यादा मददगार है
काजू के सेवन से बॉडी मेटाबॉलिज्म सही रहता है. काजू में मोनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसैचुरेटेड वसा होती हैं
जानिये कमल (कमलगट्टा) के बीज खाने के ये अनोखे फायदे…
WATCH MORE
Learn more