Navratri 2025: एक ऐसा मंदिर... जहां जमीन पर सोने से मिलता है संतान प्राप्ति का वरदान
हिमाचल के मंडी जिले के सिमस गांव में एक ऐसा रहस्यमई मंदिर है.
जहां संतान दात्री मां सिमसा निसंतान को संतान देती है, ऐसी मान्यता है
कहते हैं बैजनाथ से 25 किलोमीटर दूर इस मंदिर में मां सिमसा साक्षात रूप से विराजमान है.
जो महिलाओं को सूनी गोद भरने का वर देती हैं.
संतान दात्री मंदिर का रहस्य
नवरात्र के दिनों में निसंतान महिलाएं मंदिर परिसर के फर्श पर सोती है.
मां सिमसा उन्हें संतान का आशीर्वाद देती हैं. संतान की आस लिए सैंकड़ों महिलाएं फर्श पर सोती हैं.
धार्मिक मान्यता है कि मां उन्हें स्वप्न में दर्शन देकर यदि फल के रूप में केला, संतरा, सेब और अमरूद दे तो पुत्ररत्न की प्राप्ति होती है
जबकि पुत्री के लिए मिर्च, भिंडी और लौकी आदि फल स्वप्न में आकर देती है.
Navratri Special: रक्तबीज का वध करके इसी जगह अंतर्ध्यान हो गई थी मां काली…
Learn more