Navratri 2025 Bhog: नवरात्रि में माता को बताशे का भोग क्यों लगाना चाहिए?

बताशा मिष्ठान पवित्रता और सात्विकता का प्रतीक माना जाता है.

ऐसा इसलिए क्योंकि यह हल्का होने के साथ बहुत जल्दी ही पच जाता है, जिस वजह से इसे सात्त्विक नैवेद्य की श्रेणी में रखा जाता है.

नवरात्रि के दौरान एक मान्यता ये भी है कि, मां दुर्गा को बताशा अर्पित करने से सभी तरह के कष्टों का निवारण होता है.

ज्योतिष शास्त्र में बताशे का संबंध चंद्रमा और शुक्र ग्रह से है.

नवरात्रि के दौरान माता रानी को बताशा अर्पित करने से चंद्रमा की अशुभ स्थिति में सुधार देखने को मिलता है.

वहीं शुक्र ग्रह की कृपा से घर-परिवार में प्रेम के साथ सामंजस्य और आर्थिक समृद्धि भी आती है.

Ram Navami: भगवान राम क्या पाकिस्तान गए थे, वाल्मीकि रामायण के अनुसार जानें क्या है सच