Navratri 2025 Day 2 Wishes: नवरात्रि के दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी की पूजा,प्रियजनों को भेजें ये संदेश
आज नवरात्रि का दूसरा दिन देवी ब्रह्मचारिणी को समर्पित है.
आप अपनों ये भक्तिभय संदेश भेज सकते हैं.
वन्दे वांछित लाभायचन्द्रार्घकृतशेखराम्जपमालाकमण्डलु धराब्रह्मचारिणी शुभाम्मां ब्रह्मचारिणी आप पर अपनी कृपा बरसाएंनवरात्रि के दूसरे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं
या देवी सर्वभूतेषु माँ ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थितानमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:मां ब्रह्मचारिणी की जयनवरात्रि के दूसरे दिन की शुभकामनाएं
नमन है मां ब्रह्मचारिणी के चरणों में,हम हैं मां ब्रह्मचारिणी के चरणों की धूल,आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूलशारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन की शुभकामना.
मां करती सबका उद्धार है, सबकी बेड़ा पार है,मां सबके कष्टों को हरती हैं,मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती हैं.मां ब्रह्मचारिणी को आज के दिन नमन है.
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं ब्रह्मचारिण्यै नम:मां ब्रह्मचारिणी की कृपा आप पर होनवरात्रि के दूसरे दिन की बहुत शुभकामनाएं
पुरी श्रीमंदिर में कल से रुकेगा दर्शन, भक्तों को नहीं मिलेगा प्रवेश, जानिए कारण