Navratri 6th Day Bhog: नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी को लगाएं इस चीज का भोग
नवरात्रि में छठां दिन मां कात्यायनी का होता है. देवी कात्यायनी को पीला रंग अत्यंत पसंद है
मां कात्यायनी स्वरूप में माता शेर पर सवार, सिर पर मुकुट सुशोभित है. माता की चार भुजाएं हैं.
माना जाता है कि मां के इस स्वरूप की पूजा अर्चना से विवाह में आ रही परेशानी दूर हो जाती है.
मां कात्यायनी को किस चीज का लगाएं भोग
मां कात्यायनी को शहद और पीला रंग अत्यंत प्रिय है इसलिए उनको शहद से बने पीले रंग के हलवे का भोग लगा सकते हैं.
देवी कात्यायनी का मंत्र
या देवी सर्वभूतेषु मां कात्यायनी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
शारदीय नवरात्रि: तंत्र साधना में क्यों नहीं किया जाता कलश जल का विसर्जन, जानें रहस्य
Learn more