Navratri  Day 9: शारदीय नवरात्रि की महा नवमी पर आज जरूर पढ़ें मां सिद्धिदात्री की ये कथा

शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों में आखिरी या नौंवां दिन मां दुर्गा की नौंवीं शक्ति मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है.

आज बुधवार, 1 अक्टूबर 2025 को मां सिद्धिदात्री की पूजा का दिन रहेगा. आज के दिन कई लोग कंजक पूजन और हवन भी करते हैं.

मां सिद्धिदात्री की तपस्या कर शिवजी को आठ सिद्धियां प्राप्त हुई थी, जिस कारण उनका शरीर आधा देवी के रूप में बदल गया और उन्हें अर्धनारीश्वर कहा गया.

कथा के अनुसार, मां सिद्धिदात्री का प्राकट्य देवी-देवताओं के तेज से तब हुआ था, जब देवतागण महिषासुर के अत्याचारों से परेशान होकर भगवान शिव और भगवान विष्णु के पास पहुंचे थे.

कहा जाता है कि देवताओं के तेज से मां सिद्धिदात्री प्रकट हुईं. मान्यता यह भी है कि भगवान शिव ने मां सिद्धिदात्री की कठिन तपस्या की, जिसके बाद उन्हें मां से आठ सिद्धियां प्राप्त हुई

मां सिद्धिदात्री से आठ सिद्धियां प्राप्त करने के बाद शिवजी का आधा शरीर देवी का हो गया था

और उन्हें अर्धनारीश्वर के रूप में पूजा गया. इसलिए शिवजी के कई नामों में एक नाम अर्धनारीश्वर भी है.