Navratri Paran: 1 या 2 अक्टूबर किस दिन करें नवरात्रि व्रत का पारण, जानें सही तिथी
नवरात्रि में 9 दिनों का व्रत रखने के बाद कई लोग अष्टमी पर पारण करते हैं, कुछ नवमी पर तो कुछ दशमी के दिन भी करते हैं
चलिए जानते है कि, 1 या 2 अक्टूबर किस दिन करें नवरात्रि व्रत पारण.
– अष्टमी पारण का समय:- अगर आप अष्टमी के दिन कन्या पूजन के बाद व्रत का पारण करते हैं तो अष्टमी तिथि समापन 06:06 मिनट पर होगा. इसके बाद आप अपना व्रत खोल सकते हैं.
– नवमी तिथि पारण समय:- कुछ लोग नवमी के दिन भी कन्या पूजन या हवन आदि के बाद व्रत खोलते हैं. बता दें कि नवमी तिथि 1 अक्टूबर को शाम 7 बजे तक रहेगी.
नवरात्रि व्रत का पारण 9 दिनों का व्रत रखने के बाद दशमी तिथि पर करना शुभ होता है.
2 अक्टूबर को विजयादशी का दिन रहेगा. दशमी तिथि के प्रबल होने पर नवरात्रि व्रत का पारण करना शुभ होता है.
ऐसे में 2 अक्टूबर 2025 को व्रत खोलने के लिए सुबह 06:15 के बाद का समय शुभ रहेगा.
Aaj Ka Rashifal: मेष और तुला राशि को मिलेगी सफलता, जानिए कैसा रहेंगा आपका दिन, कौन सा रंग है शुभ