Navratri Special: भक्तों के लिए खास है अष्टभुजी माता का ये मंदिर, जानिये कहानी
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में मां के भक्तों के लिए अष्टभुजी माता का मंदिर काफी खास है.
सक्ती जिले के अड़भार में मां अष्टभुजी मंदिर में दक्षिण मुखी प्रतिमा विराजमान है.
मां अष्टभुजी आठ भुजाओं वाली हैं, यह बात तो अधिकांश लोग जानते हैं, लेकिन देवी के दक्षिण मुखी होने की जानकारी कम लोगों को ही है.
यहां हर 100 से 200 मीटर की खुदाई करने पर किसी ने किसी देवी देवता की मूर्तियां मिल जाती है.
आज भी यहां लोगों को भवन बनाते समय प्राचीन टूटी फूटी मूर्तियों या पुराने समय के सोने चांदी के सिक्के प्राचीन धातु की कुछ न कुछ सामग्री की अवशेष अवश्य मिलते हैं.
अप्रैल 2025 विवाह मुहूर्त, कब से बजेगी शादियां की शहनाई