न ही नीला न ही गाय! आखिर क्यों कहलाता है नीलगाय
गर्मियां आते ही नीलगाय भी दिखाई देने लगते हैं.
ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर खेत वाले इलाकों में नीलगाय दिखाई देते हैं.
हल्का स्लेटी रंग में दिखाई देने वाला यह जानवर घोड़े जैसा दिखाई देता है.
इसका मुख्य कारण नीलगाय के शरीर का पिछला हिस्सा अगले हिस्से से कम ऊंचा होना है.
अमूमन नीलगाय स्लेटी या
धूसर रंग
का होता है, जिससे नीले रंग होने का आभास होता है
जबकि नील का अपने कान और रंग की वजह से नील गाय के समान दिखता है.
इसलिए इस जानवर को नीलगाय के नाम से जाना जाता है.