Nepal Bans Instagram: नेपाल से पहले किन-किन देशों में बैन हो चुका इंस्टाग्राम
नेपाल सरकार उन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया है, जिन्होंने खुद को संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्टर नहीं कराया है.
रजिस्टर कराने के लिए इन एप्स को सात दिन का वक्त दिया गया था. इसके बावजूद रजिस्ट्रेशन न कराने की वजह से फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप और एक्स समेत 26 एप्स पर बैन लगा दिया गया है.
चलिए जानें कि नेपाल से पहले इंस्टाग्राम को किन-किन देशों में बैन किया जा चुका है…
चीन में इंस्टाग्राम 2009 से बैन है. इसका मुख्य कारण हांगकांग में हुए विरोध प्रदर्शनों की तस्वीरें और वीडियो साझा होने से रोकना था.
चीन
यहां इंटरनेट का उपयोग केवल उच्च पदस्थ अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों तक सीमित है. आम जनता के लिए इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया बैन हैं.
उत्तर कोरिया
यहां इंस्टाग्राम को 2022 में बैन कर दिया गया था. सरकार ने यह कदम तब उठाया जब विरोध प्रदर्शन बढ़े और सरकार विरोधी गतिविधियों को रोकना चाहती थी.
ईरान
मार्च 2022 में इंस्टाग्राम पर बैन लगाया था. इसका कारण यह था कि इंस्टा पर रूस के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने वाले कंटेंट शेयर किए जा रहे थे.
रूस
अगस्त 2024 में अस्थायी बैन लगाया गया. वहां की सरकार ने कहा कि इंस्टाग्राम ने देश के नियमों का पालन नहीं किया.