Lok Sabha seat: देश की सबसे VIP सीट! Rajesh Khanna से Atal Bihari तक लड़ चुके हैं चुनाव
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. लेकिन क्या आपको पता है देश की सबसे VIP सीट कौन सी है? नहीं, तो हम बताते हैं...
हम बात कर रहे हैं नई दिल्ली लोकसभा सीट की, जिसे देश की सबसे वीआईपी सीट मानी जाती है. जहां से कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमां चुके हैं. जिसमें किसी को जीत मिली तो किसी को हार...
इस इलाके में देश की सत्ता का केंद्र लुटियंस दिल्ली आता है तो केंद्र सरकार की नौकरियों में लगे लाखों अधिकारियों-कर्मचारियों के सरकारी घर भी इसी इलाके में हैं. इसलिए यह सीट बेहद VVIP बन जाती है.
2024 के लोकसभा चुनाव में इतिहास बनाने के लिए उतर रही बीजेपी ने इस बार सुप्रीम कोर्ट की वकील एवं मौजूदा केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का इस सीट से टिकट काट दिया है.
बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट की ही वकील बांसुरी स्वराज को उतारा है. बांसुरी स्वराज, पूर्व विदेश मंत्री और दिल्ली की सीएम रहीं स्वर्गीय सुषमा स्वराज की बेटी हैं. जिसके चलते लंबे समय बाद फिर इस सीट की चर्चा शुरु हो गई है.
किसी भी प्रदेश से पहली महिला मुख्यमंत्री बनने वाली सुचेता कृपलानी यहां से 1952 में सांसद बनी थीं. 1957 में कांग्रेस के टिकट पर इसी सीट से वह दुबारा चुनाव जीतीं. सुचेता कृपलानी बाद में यूपी की मुख्यमंत्री बनीं.
अटल बिहारी बाजपेयी 1977 और 1980 में यहां से सांसद रहे. एनडीए का नेतृत्व करने के साथ वे देश के प्रधानमंत्री बने. वाजपेयी 25 दिसम्बर 1924 – 16 अगस्त 2018 भारत के तीन बार के प्रधानमंत्री रहे.
9वीं और 10वीं लोकसभा चुनाव में लालकृष्ण आडवाणी ने 1989-91 में भी मोहिनी गिरी और फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना को हराया. 1991 में राजेश खन्ना और एलके आडवाणी के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ था. आणवानी ने खन्ना को 1589 वोटों से हराया था.
जनसंघ से बलराज मधोक भी इसी सीट से सांसद रहे हैं. यहां से जीतने वाले नेताओं की केंद्रीय मंत्री बनने की फेहरिस्त भी लंबी है.