टाटा साम्राज्य में नई एंट्री,  जानें कौन हैं Neville Tata...

टाटा साम्राज्य के भीतर एक नई कहानी जन्म ले चुकी है.

टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल टाटा के छोटे बेटे, नेविल टाटा (33) अब आधिकारिक तौर पर ‘सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट’ (SDTT) के बोर्ड में शामिल हो गए हैं.

नेविल टाटा, नोएल टाटा और सिमोन टाटा के सबसे छोटे बेटे हैं. वह टाटा समूह के ‘नए चेहरे’ के रूप में देखे जा रहे हैं

उन्होंने लंदन के बेज बिजनेस स्कूल से अपनी पढ़ाई की है. फिलहाल वे ट्रेंट लिमिटेड से जुड़े हैं—यह वही कंपनी है जिसे उनकी दादी सिमोन टाटा ने स्थापित किया था.

नेविल की शादी मानसी टाटा से हुई है, जो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की वाइस चेयरपर्सन हैं. इस कपल के दो बच्चे हैं—जमशेद और टियाना टाटा.

टाटा साम्राज्य में नई एंट्री: जानें कौन हैं Neville Tata, जिनसे अगली पीढ़ी की बागडोर की जुड़ी हैं उम्मीदें…