IPL 2025 का नया शेड्यूल जारी, 6 मैदानों का किया चयन
IPL new schedule 2025 भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था
अब भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनने के बाद फिर से आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत 17 मई 2025 से होगी जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने बयान जारी कर दी है
बीसीसीआई ने बाकी बचे हुए मैचों के लिए 6 जगहों को चुना है, जहां पर आईपीएल मैच खेले जाएंगे जिसमें बेंगलुरु, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद शामिल हैं
लीग स्टेज के मुकाबलों में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम और जयपुर के सवाई मानसिंह में 3 मैच खेले जाएंगे, एम चिन्नास्वामी, इकाना स्टेडियम और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दो-दो मैच खेले जाएंगे, और एक मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा
लीग का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा, जो कि पहले 25 मई को खेला जाना था
पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है
प्लेऑफ का पहला क्वालिफायर 29 मई, एलिमिनेटर 30 मई, क्वालिफायर-2 1 जून और फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा
फिलहाल प्लेऑफ और फाइनल के लिए बीसीसीआई ने वेन्यू का एलान नहीं किया है