बिजनेस का नया तरीका, इस देश में बच्चों को कहानी सुनाकर सुलाने के मिलते हैं लाखों रुपये
किसी भी इंसान के जीवन में नींद सबसे जरूरी होता है.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई इंसान सिर्फ आपको अच्छी नींद में सुलाने के लिए पैसा चार्ज करेगा.
हम आपको एक ऐसे बिजनस मॉडल के बारे में बताने वाले हैं, जहां सुलाने के पैसा मिलते हैं...
चीन में स्लीपमेकर्स की डिमांड काफी बढ़ चुकी है. ये डिमांड खासतौर पर उन लोगों की होती है
जो सप्ताह में 6 दिन 12 घंटे की नौकरी कर रहे हैं और उनके पास शादी और ज़िंदगी के दूसरे तनाव होते हैं.
इस काम में लोगों को सिर्फ सुकून से सुलाना ही नहीं होता है, बल्कि इस बिजनस में कमाई भी अच्छी खासी है.
अगर कोई घंटे के हिसाब से सर्विस लेता है, तो उसे 260 युआन यानि 3000 रुपये में प्रति घंटे देने होते हैं.
वहीं अगर कोई महीने भर के लिए फुल टाइम सर्विस लेता है, तो उसे साढ़े 3 लाख रुपये देने होते हैं.
इनमें ज्यादातर क्लाइंट्स की उम्र 30-40 साल होती है