Nipah Virus: केरल में लगातार फैल रहा है निपाह वायरस, जानें क्या हैं लक्षण...
केरल में निपाह वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है, मलप्पुरम, पलक्कड़ और कोझिकोड में 425 से ज्यादा लोग निगरानी में हैं.
सरकार ने आइसोलेशन, ट्रैकिंग और टेस्टिंग की प्रक्रिया तेज कर दी है. ऐसे में चलिए जानते है कि, क्या है निपाह वायरस, इसके लक्षण क्या होते हैं .
निपाह वायरस एक ज़ूनोटिक वायरस है, जो जानवरों से इंसानों में फैलता है.
यह मुख्य रूप से फल खाने वाले चमगादड़ों से फैलता है और इंसानों में सांस लेने की समस्या, तेज बुखार और मस्तिष्क में सूजन जैसी गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है
निपाह वायरस के प्रमुख लक्षण-
सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्दथकान और कमजोरीसांस लेने में परेशानीउल्टी या जी मिचलानामानसिक भ्रम या बेहोशी
School Closed due to Heavy Rain: भारी बारिश के चलते फिर स्कूलो-आंगनबाड़ी केंद्र में लगे ताले…