नीता अंबानी ने पेरिस में बनाया Athletes के लिए दूसरा घर, मिलती हैं ये खास सुविधाएं
भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए और देश के एथलीटों को सम्मान देने के लिए
IOC मेंबर और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती नीता अंबानी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 'इंडिया हाउस' का उद्घाटन किया
आइए जानते हैं इंडिया हाउस के बारे में, क्या है खासियत.
इंडिया हाउस की शुरुआत नीता अंबानी ने दीप प्रज्वलित करते हुए की
उन्होंने बताया ये ओलंपिक में भारत का पहला कंट्री हाउस है
जिसकी शुरुआत हमारे देश के एथलीटों और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए की गई है
ये है पेरिस के पार्क डी ला विलेट में स्थित है
इसके चारों ओर नीदरलैंड, कनाडा, ब्राजील और फ्रांस सहित 14 अन्य हॉस्पिटैलिटी हाउस हैं
यानी ये इंडिया हाउस सिर्फ भारतीयों के लिए नहीं, बल्कि इसके दरवाजे दुनिया भर के एथलीटों के लिए खुले हैं