नीता अंबानी: देश के सबसे अमीर घराने की बहू, लेकिन मायके वाले है मिडिल क्लास फैमिली
एक कामयाब business women के साथ-साथ नीता एक ट्रेंड डांसर भी हैं
जब वे 20 साल की थीं, तो उन्हें नवरात्रि के मौके पर मुंबई के बिरला मातोश्री में एक कल्चरल प्रोग्राम में परफॉर्मेंस देन के लिए सेलेक्ट किया गया
इस कार्यक्रम में रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी और उनकी पत्नी कोकिलाबेन भी पहुंचे थे
जैसे ही उनकी नजर नीता पर पड़ी उन्होंने मन ही मन अपने बड़े बेटे के लिए उन्हें पसंद कर लिया
नीता दलाल अंबानी का जन्म 1 नवंबर 1963 में हुआ था,
वे एक मिडिल क्लास फैमिली से थीं
बचपन में नीता का नाम नयनतारा रखा गया था, जिसे बाद में छोटा कर 'नीता' कर दिया गया
नीता ने ग्रेजुएशन की डिग्री कॉमर्स में ली है, नीता अंबानी की बहन का नाम ममता है, जो धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाती हैं
Mukesh-Nita Ambani Wedding Anniversary: मुकेश को पहली बार देख क्यों चौंकी नीता, फिर हुई फिदा
Learn more