Nita Ambani Net worth: क्या नीता अंबानी से भी ज्यादा अमीर हो गई हैं रोशनी नादर...

एचसीएल (HCL) ग्रुप के संस्थापक शिव नाडार ने हाल ही में बेटी रोशनी नाडार मल्होत्रा को कंपनी की 47% हिस्सेदारी ट्रांसफर की है.

'Bloomberg Billionaires Index' के मुताबिक, 3.13 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ रोशनी अब तीसरी सबसे अमीर भारतीय बन गई हैं.

 उनसे ज्यादा संपत्ति सिर्फ मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी के पास है

वही बात करे नीता अंबानी की तो, 2024 तक उनकी कुल संपत्ति कथित तौर पर लगभग 2,340 से 2,510 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.

प्रोड्यूसर से तंग आ गई थीं Sunanda Sharma, करना चाहती थीं सुसाइड, पोस्ट शेयर कर लिखा- मेरे मानसिक उत्पीड़न का मामला ...