200 साल पुराना हार पहनकर नीता अंबानी ने किया बप्पा का स्वागत, देखिये खास लुक

गणेश चतुर्थी के मौके पर 27 मंजिला एंटीलिया में अंबानी परिवार ने बप्पा का आगमन किया

जहां सभी लोग सज- धजकर पहुंचे, लेकिन जैसे ही एंट्री हुई नीता अंबानी की तो बाकी सब फेल हो गए

नारंगी साड़ी के साथ गले में 200 साल पुराना हार पहनकर वो किसी रानी जैसी लगीं

रिपोर्ट के मुताबिक, नीता के पास 2,510 करोड़ की दौलत है। कई सारे महंगे- महंगे हार हैं

पर फिर भी वो बार- बार इसी हार को क्यों पहनती हैं? चलिए जानते है

नीता अंबानी का 200 साल पुराना हार देखते बन रहा है। जो उनकी जूलरी कलेक्शन के सबसे कीमती पीस में से एक है

इस नेकपीस पर लगे पेडेंट की पैरेट शेप इसे यूनिक बना देती हैऔर, इसे बनाने के लिए पन्ना-माणिक, हीरे और मोती का इस्तेमाल कर हार को लग्जरी बना गया है

अपने रॉयल लुक को बेस्ट बनाने के लिए नीता हाथ में भी पन्ना वाली अंगूठी और कंगन पहनकर सबसे सुंदर दिखीं

Onam 2025: ओणम पर लगाएं मेहंदी के ये डिजाइन, बढ़ जाएगी हाथों की खूबसूरती