नीता अंबानी ने हीरो से लदा ब्लाउज के साथ पहनी प्लेन हरी साड़ी, देखिये स्टाइलिंग लुक

मिसेज अंबानी का लेटेस्ट तोता रंग की साड़ी का लुक भी खूब वायरल हो रहा है, गजब डिजाइन की साड़ी तो उससे भी गजब डिजाइन का ब्लाउज

जियो प्लाज़ा में मनीष मल्होत्रा के नए स्टोर लॉन्च के लिए नीता अंबानी ने बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और नए लुक वाली साड़ी फ्लॉन्ट की 

इंग्लिश नियॉन रंग की साड़ी में बेशक नीता जी एकदम अप्सरा जैसी ही लग रही थीं

बेशक ही इस क्लासी एलिगेंट साड़ी में नीता जी अपनी उम्र में 10 साल छोटी ही लग रही थीं

ओपन पल्ला साड़ी के साथ मिसेज अंबानी का फुल स्लीव्स वाला ब्लाउज भी काफी कॉम्पलीमेंट कर रहा था

नीता जी ने डायमंड की बॉर्डर वाली साड़ी के साथ मैचिंग नेट फैब्रिक का बोट नेक ब्लाउज पहना था, जिसपर बहुत ही खूबसूरती से डायमंड के फूल लदे हुए थे

साड़ी ब्लाउज के साथ नीता जी की हैवी डायमंड वाली फ्लोरल स्टड ईयररिंग्स का भी कोई जवाब नहीं था

200 साल पुराना हार पहनकर नीता अंबानी ने किया बप्पा का स्वागत, देखिये खास लुक