Nitish Kumar Birthday Special: जानिये कब कितने दिन मुख्‍यमंत्रीरहे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम एक अनूठा रिकॉर्ड कायम हो गया है

बतौर मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने 17 साल 56 दिन तक राज्य की कमान संभालने का रिकॉर्ड बनाया है

इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीकृष्ण सिन्हा (श्रीबाबू) के नाम था, जो कि 17 साल 52 दिनों तक राज्य के सीएम रह चुके थे

नीतीश कुमार जहां 8 साल 239 दिनों तक लगातार बिहार के सीएम बने रहें, वहीं श्रीकृष्ण सिन्हा ने 14 साल 314 दिनों तक राज्य की कमान संभाल रखी थी

चलिए जानते है मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार का सफर

– पहली बार - 3 मार्च 2000 से 10 मार्च 2000 - सात दिन

– दूसरी बार - 24 नवंबर 2005 से 26 नवंबर 2010 - पांच वर्ष

– तीसरी बार - नवंबर 2010 से मई 2014

– चौथी बार - फरवरी 2015 से नवंबर 2015

– पांचवीं बार - नवंबर 2015 से जुलाई 2017

– छठी बार - जुलाई 2017 से नवंबर 2020

– छठी बार - जुलाई 2017 से नवंबर 2020

Birthday Special: अगर इन दो नेताओं ने नहीं संभाला होता तो मोर्चा, नीतीश कुमार नहीं बन पाते मुख्‍यमंत्री…